Saturday, 20 April 2019

एग्जाम से पहले कैसे करे पेरेंटिंग

एग्जाम में अब कुछ ही समय बाकि है ऐसे में देखा गया है की बच्चो पर तो एग्जाम का प्रेशर होता ही है साथ ही साथ पेरेंट्स पर भी बहुत ज्यादा दबाव होता है  कि वो किस तरह बच्चे को पढायें और मोटीवेट रख्खे ऐसे में पेरेंट्स समझ नहीं पाते की वो क्या करे और बच्चे पर जरुरत से ज्यादा दबाव बनाने लगते है ऐसे में बच्चा डिप्रेस होने लगता है और उसका पढ़ाई से मन हटने लगता है

क्या क्या होती है गलतियां

-  बच्चे कि तुलना उसके भाई बहन या उसकी ऐज ग्रुप के बच्चो से करना
-  नेगेटिव शब्दों का प्रयोग करना जैसे तुम फेल हो जाओगे , तुम्हारे मार्क्स सबसे काम आएंगे , इस  पढ़ाई से तुम्हारा कही एड्मिशन नहीं होगा
-  इमोशनल शब्दों का प्रयोग करना जैसे - हम तुम्हे बहुत मुश्किल से पढ़ा रहे है , तुम्हारी पढ़ाई के लिए हम बहुत एडजस्टमेंट कर रहे है  इत्यादि
-  बच्चे से उम्मीद करना को वो हर वक़्त पढ़ाई करता रहे
-  बच्चे को एग्जाम के बीच में ही नए नए स्कूल और कोर्सेज कि जानकारी देते रहना और बताना कि वहाँ एडमिशन लेना बहुत मुश्किल है
-  बच्चे पर जरुरत से ज्यादा नियम लगाना जैसे - वो घर से बाहर ना निकले  , टीवी और मोबाइल बिलकुल ना  छुए , पढ़ाई के अलावा कोई और काम ना करे

क्या करे
-  बच्चे के कमरे को  साफ रख्खे और उसके कमरे में मोटिवेशनल क़ोटेशन लगाए
- हर दिन बच्चे से बात करके उसका पूरा दिन प्लान करे और उसको वो प्लान लिख कर दे
- खाने पीने का विशेष धयान रख्खे और खाने में फल का प्रयोग बढ़ा दे
- बच्चे के सामने पॉजिटिव बातें करे और जब भी उसकी पढ़ाई के बारे में बात करे तो पहले उसकी सारी बात पूरी तरह से सुन ले
- आजकल बच्चे देर रात तक पढ़ाई करते है और सुबह देर से उठते है ऐसे में उन्हें सुबह बहुत जल्दी उठने का दबाव ना बनाये
- एग्जाम से अच्छे नंबर लाने पर कोई ना कोई गिफ्ट देने का वादा करे
- बच्चे को उसके दोस्तों के साथ थोड़ा खेलने समय दे और टीवी देखने को  कहे तो कुछ समय जरूर दे

No comments:

Post a Comment

Thanks
http://hellopsychologist.com

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...